
राजगढ़, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । जीआरपी थाना ब्यावरा टीम ने तकनीकी सहयोग व मुखबिर की सूचना पर ढ़ाई माह पहले पैसेंजर के जनरल कोच से में सोने-चांदी के गहने चोरी करने वाली गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से तीन लाख रुपए कीमती आभूषण जब्त किए है।
जीआरपी ब्यावरा थाना प्रभारी गोपालसिंह कनासिया ने शुक्रवार को बताया कि 19 मई को फरियादी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बीना-नागदा पैसेंजर के जनरल कोच में राघोगढ़ से उज्जैन की यात्रा कर रहा था। तभी अज्ञात बदमाश उपर वाली सीट पर रखे ट्राॅली बैग की चैन काटकर प्लास्टिक का डिब्बा चोरी कर ले गए, जिसमें एक सोने का रानी हार कीमती 6 लाख रुपए, चार सोने की चूड़ी कीमत तीन लाख रुपए, छह लाख रुपए कीमती सोने का हार, एक लाख रुपए कीमती सोने का बाजूबंद, चार सोने की अंगूठी कीमत एक लाख 20 हजार रुपए, 50 हजार रुपए कीमती सोने का टीका रखा था, जिसकी कुल कीमत 17 लाख 70 हजार रुपए है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 305(सी) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर संतोष कोरी के निर्देश पर एएसपी मनीषा पाठक और उप पुलिस अधीक्षक ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में गठित टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना पर उत्तरप्रदेश से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिनमें अशरफ (32) पुत्र शहजाद अली निवासी बिजनौर उप्र. और सफीक (39)पुत्र सब्बीर अहमद निवासी मुरादाबाद उत्तरप्रदेश शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो लाख 70 हजार रुपए कीमती सोने का हार और 30 हजार रुपए कीमती सोने की अंगूठी जब्त की है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी गोपालसिंह कनासिया, प्रआर.रवि परते, मनोज चैधरी, इंदरसिंह, आर.अभिषेक, सत्येन्द्र, राहुल और जितेन्द्र यादव शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
