Madhya Pradesh

राजगढ़ः घर में दो दिन पुराना मिला स्कूल संचालक का शव, जांच शुरु

पुराना मिला स्कूल संचालक का शव, जांच शुरु

राजगढ़, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 सूरजपोल मौहल्ला स्थित घर में शुक्रवार दोपहर 59 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला, जो दो दिन पुराना बताया गया है। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार टिफिन संेटर संचालक हर्षवर्धन गंगराड़े ने सूचना दी की सूरजपोल मौहल्ला स्थित घर में 59 वर्षीय अरविंद पुत्र फतेहलाल मिश्रा बिस्तर पर मृतअवस्था में है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि अरविंद मिश्रा सरस्वती शिक्षा मंदिर विद्यालय संचालित करते थे, जो कुछ समय से बंद है, उनकी पत्नी शासकीय शिक्षिका थी, जिनकी कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी वहीं उनकी दो बेटियां है जो बैंगलोर व इंदौर में नौकरी करती है। स्कूल संचालक अरविंद मिश्रा घर पर अकेले रहते थे। हर्षवर्धन दोपहर के समय टिफिन देने गए तो वह मृतअवस्था में मिले। पुलिस का कहना है कि शव के हालात देखते हुए दो दिन पुराना प्रतीत होता है। व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top