Madhya Pradesh

राजगढ़ः उधारी के पैसे मांगने पर दो भाईयों पर चाकू से हमला, एक की मौत

चाकू से हमला,एक की मौत

राजगढ़, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पचोर थाना क्षेत्र के बसस्टेंड पर उधारी के पैसे मांगने पर गत दिवस तीन आरोपितों ने मिलकर दो भाइयों के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दोनों भाई गंभीर रुप से जख्मी हो गए, जिनमें एक की शाजापुर अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपितों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरु की, वहीं घटना में शामिल महिला आरोपित अभी फरार है।

पुलिस के अनुसार, जेडी मार्केट पचोर निवासी इब्राहिम (32)पुत्र शाहिद मंसूरी ने बताया कि 9 माह पहले पचोर निवासी माजिदखां को तलेन रोड़ स्थित दुकान से पुताई के लिए छह हजार रुपये का कलर पेंट उधारी पर दिलवाया था। बीते राजे माजिद खां से फारुख और भाई सलमान ने उधारी के पैसे मांगे तो वह गाली-गलौंज करते हुए घर चला गया, कुछ देर बाद माजिद खां, उसका छोटा नाबालिग भाई, बहन रोशनबी स्थानीय बसस्टेंड पर पहुंचे और फारुख व उसके भाई सलमान के साथ मारपीट करने लगे, विरोध करने पर माजिद खां ने चाकू से दोनों भाईयों पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रुप से घायल 28 वर्षीय फारुख मंसूरी ने शाजापुर अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।पुलिस ने प्रकरण में आरोपित माजिदखां, उसके नाबालिग भाई और बहन रोशनबी के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर माजिद व उसके भाई को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top