
राजगढ़, 9 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में भोजपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर झगड़ा प्रथा के तहत रुपए मांगने और नही देने पर घर में आगजनी कर जान-माल की क्षति करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
थाना प्रभारी रजनेश सिरोठिया ने मंगलवार को बताया कि 14 अगस्त को कन्हैयालाल गुर्जर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नातरा-झगड़ा प्रथा के तहत धर्मेन्द्र पुत्र लाखन गुर्जर, सोनू पुत्र लाखन गुर्जर, लाखनसिंह पुत्र नन्नूलाल गुर्जर निवासी सुराना थाना नजीराबाद भोपाल द्वारा रुपयों की मांग की जा रही है और नहीं देने पर उन्होंने घर में आग लगाकर जान-माल की क्षति पहुंचाई। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 326(जी), 308(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित सोनू पुत्र लाखनसिंह गुर्जर और लाखनसिंह पुत्र नन्नूलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी रजनेश सिरोठिया, एसआई विनोद मीना, आर.चंद्रेश कुशवाहा, विनोद, देवेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
