Madhya Pradesh

राजगढ़ः बुजुर्ग से झपट्टा मारकर 60 हजार ले जाने वाले दो आरोपित पकड़ाए

60 हजार ले जाने वाले दो आरोपित पकड़ाए

राजगढ़, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में जीरापुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लगभग तीन सप्ताह पहले भैंस बाजार से बुजुर्ग व्यक्ति से झपट्टा मारकर 60 हजार रुपये ले जाने के मामले में दो आरोपितों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से 50 हजार बरामद किए।

थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि 15 अक्टूबर को ग्राम शेकनपुर थाना खिलचीपुर निवासी 62 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र भंवरलाल दांगी ने शिकायत दर्ज की, भैंस खरीदने के लिए जीरापुर के बाजार गया था तभी अज्ञात बदमाश कोटी की जेब से झपट्टा मारकर 60 हजार नकद लेकर भाग गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 402 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित संदीप (23) पुत्र रमेशचंद्र मोंगिया, कमलसिंह उर्फ रामनाथ (37) पुत्र मुन्नालाल मोंगिया निवासी वुडनपुर थाना सारंगपुर को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से नकद 50 हजार रुपये बरामद किए।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक