Madhya Pradesh

राजगढ़ः नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाली महिला सहित दो आरोपित गिरफ्तार

करने वाली महिला सहित दो आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़,11 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाली महिला सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लेपटाॅप, मोबाइल और एक लाख सात हजार 500 रुपए नगद जब्त किए।

थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ ने शुक्रवार को बताया कि विश्वनाथ काॅलोनी ब्यावरा निवासी ऋषभसिंह (26) पुत्र गोपालसिंह सिकरवार ने शिकायत दर्ज की, पवन उर्फ फौजी फरिश्ते यादव और सपना जाटव ने कैडमेप कंपनी का फर्जी काॅललेटर देकर नौकरी का झांसा दिया और दो लाख 95 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से लिए। प्रकरण में जांच की गई तो आरोपित फौजी फरिश्ते यादव एवं सपना जाटव द्वारा ऋषभ सिकरवार से दो लाख 95 हजार रुपए की धोखाधड़ी करना प्रमाणित हुई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 318(4), 336(2), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल, लेपटाॅप और एक लाख सात हजार 500 रुपए नकद जब्त किए। पूछताछ पर आरोपितों ने पूर्व में सतना, नरसिंहपुर, भोपाल में अलग-अलग व्यक्तियों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करना स्वीकार की है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़, सायबर सेल प्रभारी विवेक शर्मा, एसआई गोविंद मीणा, प्रआर.उमेश शर्मा, राम रघुवंशी, आर.पुष्पेन्द्र दुबे, जयप्रकाश, महिला आर.रानू डामोर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top