
राजगढ़, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । देहात ब्यावरा थाना पुलिस ने मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर हाइवे-52 स्थित ग्राम बामलावे जोड़ के समीप से घेराबंदी कर सेंट्रो व आई-10 कार पकड़ी, तलाशने पर दोनों कार से कुल 200 लीटर सफेद व लाल मदिरा मिली, जिसकी कुल कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
थानाप्रभारी राहुल रघुवंशी ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात पुलिस टीम ने हाइवे-52 स्थित ग्राम बामलावे जोड़ के नजदीक से घेराबंदी कर सेंट्रो कार क्रमांक एमपी 04 पीई 1951 और आई-10 कार क्रमांक डीएल 10 सीए 6942 को पकड़ा, तलाशने पर दोनों कार से 200 लीटर लाल व सफेद मदिरा मिली। पुलिस ने मौके से कार चालक लतीफ(40) पुत्र रसीदखां निवासी रोशनपुरा भोपाल और जुबेर (30)पुत्र मौहम्मद जफर निवासी भोपाल को गिरफ्तार किया, जो शराब के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही कर सके। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पांच लाख रुपए कीमती दो कार व डेढ़ लाख रुपए कीमती अवैध शराब जब्त की। आरोपित दूधी,कटारियाखेड़ी सहित अन्य जगह अवैध शराब की सप्लाई करने के हिसाब से जा रहे थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
