Madhya Pradesh

राजगढ़ः हत्या सहित लूट के मामले में फरार इनामी दो आरोपित कर्नाटक से गिरफ्तार

में फरार इनामी दो आरोपित कर्नाटक से गिरफ्तार

राजगढ़ ,29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की पचोर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट के इरादे से युवक की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में दो साल से फरार दो इनामी आरोपितों को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है, प्रकरण में एक आरोपित पूर्व में गिरफ्तार किया गया था, जो जेल में है।

थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने शुक्रवार को बताया कि 24 जून 2023 को लखन पंडा, सतीश मीणा और श्याम मीणा ने लूट के इरादे से संजय पुत्र जीतमल रुहेला निवासी पनवाड़ी पर लोहे की राॅड से हमला किया साथ ही उसकी गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित मृतक के पास से तीन तोला बजनी सोने का तमनिया और नकदी लूट कर ले गए थे। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ लूट व हत्या का प्रकरण दर्ज किया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने लखन पंडा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था वहीं आरोपित सतीश और श्याम घटना दिनांक से फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कर्नाटक से आरोपित सतीश पुत्र श्याम मीणा और श्याम पुत्र मांगीलाल मीणा निवासी अंबाड़ा थाना तलेन को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी शकुंतला बामनिया, एसआई राहुल सेंधव, विकास राठौर, प्रआर अक्षय रघुवंशी, आर.चेतन, मिथुन, मआर.माया सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top