Madhya Pradesh

राजगढ़ः ट्रक ने रोड पर खड़े यात्रियों सहित बस में मारी टक्कर, एक की मौत, सात घायल

सहित बस में मारी टक्कर,एक की मौत सात घायल

राजगढ़, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में आगरा- मुंबई राजमार्ग पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम अरनिया जोड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर के समीप रविवार अलसुबह तेज रफ्तार सेब से भरे ट्रक ने राेड पर खड़े यात्रियों सहित बस को टक्कर मार दी, जिससे बस सड़क से नीचे उतर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं सात यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने एम्बुलेंस वाहन की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को रेफर किया गया। पुलिस ने रविवार को मामले में मर्ग कायम कर ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार कानपुर से इंदौर जा रही पीताम्बर ट्रेवल्स की बस हाइवे स्थित खाटू श्याम मंदिर के समीप लाइट खराब होने के कारण खड़ी थी तभी पीछे से जा रहा ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 9855 बस के समीप खड़े यात्रियों को टक्कर मारकर बस से भिड़ गया,जिससे बस सड़क के नीचे उतर गई। हादसे में अचिव (32)पुत्र अखिलेश जैन निवासी बड़नगर, अकबर (35)पुत्र सोमनाथ निवासी नई दिल्ली, गुलाबवती (45)पत्नी गोपीकिशन निवासी जालौन, हरीसिंह (45)पुत्र बाघमल निवासी गुलखेड़ी, बजरंग(45)पुत्र छतरसिंह तोमर निवासी ग्वालियर, राकेश (63)पुत्र दीनदयाल शर्मा निवासी ग्वालियर और आलोक(40)पुत्र लक्ष्मीकांत द्विवेदी निवासी देवास शामिल है वहीं दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जिसकी पहचान नही हुई है। बताया गया है कि दर्दनाक हादसे में मृतक ट्रक के टायरों के बीच फंस गया था, जिसे पुलिस ने मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top