Madhya Pradesh

राजगढ़ः सीपीआर जागरुकता कार्यक्रम में जीवनरक्षक तकनीक का दिया प्रशिक्षण

कार्यक्रम में जीवनरक्षक तकनीक का दिया प्रशिक्षण

राजगढ़, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी उपशाखा द्वारा बुधवार को नरसिंहगढ़ में सीपीआर जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 15 से 17 अक्टूबर के बीच नरसिंहगढ़-कुरावर में आयोजित किया जाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को आपातकालीन जीवनरक्षक तकनीकों के बारे में प्रशिक्षण देना है।

कार्यक्रम में बीएमओ डाॅ. गौरव त्रिपाठी ने मौजूद प्रतिभागियों को सीपीआर की तकनीक, इससे होने वाले लाभ और आपातकालीन स्थिति में बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से आपातकाल में बिना किसी देरी के मानव जीवन की रक्षा की जा सकती है। कार्यक्रम के पहले दिन 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पुलिस थाना नरसिंहगढ़, दोपहर 3 बजे तहसील कार्यालय नरसिंहगढ़ में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों के माध्यम से नगरवासियों में मानव सेवा और जीवन रक्षा की समझ विकसित की गई। रेडक्राॅस उपशाखा पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन स्थ्तिियों से निपटने के लिए सक्षम और सजग बनाना है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top