Madhya Pradesh

राजगढ़ःयुवाओं को तकनीकी शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य-राज्यमंत्री टेटवाल

उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य-राज्यमंत्री टेटवाल

राजगढ़, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । युवाओं को तकनीकी शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध करना हमारा लक्ष्य है, शिक्षा के क्षेत्र में पचोर को एक आदर्श केन्द्र बनाने का प्रयास करना होगा, इसके लिए सभी को मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य करना होगा। यह बात शनिवार को कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री डाॅ. गौतम टेटवाल ने पचोर स्थित पाॅलिटेक्निक महाविधालय के निरीक्षण के दौरान कही।

राज्यमंत्री ने शैक्षणिक एवं भौतिक सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेते हुए अफसर व ठेकेदारों को विकास कार्य करने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान राज्यमंत्री टेटवाल ने महाविधालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें संस्थान की सुविधाओं के विस्तार एवं विकास कार्यों पर चर्चा की साथ ही कहा कि तकनीकी शिक्षा के माध्यम से हमें अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा देनी है, छात्रों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य उचित तरीके से समयावधि में पूरे किए जाए। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य युवाओं को तकनीकी शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है, इसके लिए सभी को ईमानदारी एवं मेहनत के साथ कार्य करना होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top