
राजगढ़, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । खिलचीपुर में पंडाजी बाग स्थित जल संयंत्रालय परिसर में मरम्मत के बाद लगे ट्रांसफार्मर की शुक्रवार दोपहर कर्मचारियों के द्वारा टेस्टिंग की जा रही थी, तभी ट्रांसफार्मर में अचानक ब्लास्ट हो गया,जिससे काम कर रहे तीन कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें गंभीर हालत में खिलचीपुर अस्पताल पहुंचाया गया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार जल संयंत्रालय परिसर में मरम्मत के बाद लगे ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग की जा रही थी तभी अचानक उसमें ब्लास्ट हो गया,जिसके बाद आग लग गई, आग की लपटों से काम कर रहे तीन कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए, जिन्होंने अपनी जान बमुश्किल कीचड़ से भरे पानी में लोट कर बचाई। आग से कर्मचारी जितेन्द्र पटेल(37)साल, नरेन्द्र पटेल(40)साल निवासी रायसेन और संजय गुप्ता(39) साल निवासी जीरापुर बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें निजी वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
