Madhya Pradesh

राजगढ़ः नशे से दूरी है जरुरी अभियान में शपथ लेकर नशे से दूर रहने का लिया संकल्प

शपथ लेकर नशे से दूर रहने का लिया संकल्प

राजगढ़,15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, एएसपी केएल.बंजारे के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिले में 15 दिवसीय नशे से दूरी है जरुरी अभियान की शुरुआत हुई, जो 15 से 30 जुलाई तक जिलेभर में चलाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य युवाओं सहित समाज के हर वर्ग को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत करना है साथ ही उन्हें नशामुक्ति के लिए प्रेरित करना है। पुलिस विभाग की ओर से शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक स्थान, चाैक-चाैराहा और गांवों में लोगों को जागरुक किया जा रहा है। अभियान के तहत रैलियां, संगोष्ठि,नुक्कड़ नाटक, पोस्टर और पेंपलेट वितरित कर नशे के खिलाफ जागरुक किया जा रहा है।

शहर ब्यावरा थाना के एसआई जगदीश गोयल, पूजा राठौर ने पीएमश्री शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विधालय में पहुंचकर छात्राओं को नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी और नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। नरसिंहगढ़ थाना पुलिस ने युवाओं को नशे से दूर रहना है जरुरी अभियान के बारे बताया साथ ही नशा न करने की शपथ दिलाई। जिले के अन्य स्थानों पर पुलिस विभाग ने युवाओं को शपथ दिलाई कि वह स्वयं कभी नशा नही करेंगे और न ही किसी अन्य को इसके लिए प्रेरित करेंगे। वे अपने परिवार, समाज और देश को नशामुक्त बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। इसके अलावा नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के प्रति लोगों को जागरुक करने का संकल्प दिलया गया। अभियान के तहत लोगों से आग्रह किया गया कि वह अपने जीवन में स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और सकारात्मक सोच के साथ नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता दें। इस मौके पर पुलिस आरआई दीपक रघुवंशी ने कहा कि नशे के खिलाफ यह सिर्फ एक अभियान नही बल्कि समाज को सही दिशा देने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि जिले के हर व्यक्ति को इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को नशे के दुष्चक्र से बचाया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top