Madhya Pradesh

राजगढ़ः पैसों के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या कर झाड़ियों में फेंका था

युवक की हत्या कर झाड़ियों में फेंका था

राजगढ़, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र में 43 वर्षीय युवक का शव खेल मैदान के समीप नाले में झाड़ियों में मिला, जो पिछले छह-सात दिनों से लापता था। प्रकरण में मंगलवार को जिला अस्पताल में चिकित्सकों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें युवक की हत्या होना बताया गया है। पुलिस ने मामले में एक संदेही को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह पैसे के लेनदने को लेकर होना बताई गई है।

पुलिस के अनुसार बीती शाम खेल मैदान के समीप नाले में झाड़ियों और घांस-फूंस के नीचे दबा हुआ युवक का शव मिला, जिसकी पहचान सैफुद्दीन शेख (43)पुत्र निजामुद्दीन शेख निवासी सारंगपुर के रुप में हुई, जो 30 जुलाई की रात को बाजार जाने का बोलकर घर से निकला था, बापिस नही लौटने पर 31 जुलाई को सारंगपुर थाना में परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में परिजन सहित मुस्लिम समुदाय के लोग थाना पर एकत्रित हो गए, जिन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए प्रदर्शन किया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एसडीओपी अरविंदसिंह के निर्देश पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया। देर रात एसपी अमित तोलानी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने हंगामा देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ भेजा साथ ही परिजनों को निष्पक्ष जांच का विश्वाश दिलाया। जिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम चिकित्सक टीम व केमरे की निगरानी में किया गया।

मामले में युवक की हत्या होना बताई गई है, जिसमें एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है साथ ही हत्या की वजह पैसे का लेनदेन को लेकर बताई गई है। एएसपी केएल.बंजारे का कहना है कि पैसे के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या की गई साथ ही साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य उसे झांड़ियों में घांस-फूंस के नीचे दबाया गया। प्रकरण में एक संदेही को हिरासत में लिया है,जिससे पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top