
राजगढ़,14 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगरपालिका ब्यावरा के द्वारा शहर में आवारा सुअर और कुत्तों के पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जीरापुर निवासी शैलेन्द्र नागर को आवारा सुअर और कुत्तों को शहर से बाहर करने का ठेका दिया गया है। अभियान के तहत नगरपालिका द्वारा शहर के 13 लोगों को नोटिस देकर आवारा सुअरों को शहर के बाहर करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन ठेकेदार बिना सूचना के भंवरगंज स्थित बाड़ा से 70 सुअर कंटेनर और पिकअप में जबरन भरकर ले गया। पालक ने गुरुवार को ठेकेदार पर जबरन सुअर भरकर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत आवेदन किया है।
जानकारी के अनुसार भंवरगंज निवासी श्याम पुत्र केसरीलाल बाल्मीकि ने शिकायत आवेदन किया कि गुरुवार सुबह बगैर सूचना के जीरापुर निवासी नगरपालिका ठेकेदार शैलेन्द्र नागर अपने 25-30 साथियों के साथ बाड़ा पर पहुंचा और जबरन उसके वहां से 70 सुअर पिकअप व कंटेनर में भरकर ले गया,जिनकी कीमत 4 लाख 60 हजार है। सीएमओ इकरार अहमद का कहना है कि स्वच्छता की दृष्टि से पालकों से सुअरों को शहर से बाहर करने की बात कही कई थी। मामले में भंवरगंज निवासी श्याम बाल्मीकि द्वारा शिकायत की गई है। यदि ठेकेदार द्वारा गलती से सुअर ले जाए गए है तो वह जीरापुर जाकर अपने सुअरों को देख सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
