Madhya Pradesh

राजगढ़ः कुएं में गिरने से बालक की मौत, परिवार में था इकलौता बेटा

गिरने से बालक की मौत

राजगढ़, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिलेे के मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम लखनवास चौकी स्थित ग्राम तरेनी में बुधवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना घटी, जिसमें एक 12 वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मौत हो गई, बालक अपने पिता का इकलौता बेटा था, जिससे परिवार सहित गांव में शोक की लहर छा गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम तरेनी निवासी 12 वर्षीय अभिनव पुत्र शरद मीना की गांव के एक कुएं में डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि शरद मीना और उनका पुत्र अभिनव खेत पर घांस काटने गए थे तभी बालक अभिनव पास में बने कुएं में पैर धोने लगा और पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया, जिसकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई, हालांकि पिता ने उसे बचाने के लिए ग्रामीणों को आवाज लगाई तब तक बालक गहरे पानी में डूब गया। बालक अपने पिता का इकलौता बेटा था, जिससे परिवार सहित गांव में शोक की लहर छा गई। परिजनों ने बालक का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top