Madhya Pradesh

राजगढ़ः बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट कर डेढ़ लाख का माल लूट ले गए बदमाश

डेढ़ लाख का माल लूट ले गए बदमाश,केस दर्ज

राजगढ़,1 अगस्त (Udaipur Kiran) । मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम लखनवास में गांव के ही तीन युवक गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात छत के रास्ते से घर में घुसे और 75 वर्षीय व्यक्ति के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाते हुए दो सोने की कान की मुर्की, चांदी के दो कड़े और नकदी लूट कर मौके से फरार हो गए, जिनकी कुल कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर संदेहियों से पूछताछ शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम लखनवास निवासी 75 वर्षीय प्रेमनारायण पुत्र गंगाप्रसाद पुष्पद ने बताया कि बीती रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए गया वहीं बेटा रामप्रसाद अपने परिवार सहित दूसरे मकान पर सोने के लिए चला गया। इसी दौरान लगभग 1ः30 बजे छत के रास्ते से तीन लोग मेरे कमरे में आए, लाईट के उजाले में देखा तो गांव का राहुल सौंधिया था साथ ही पास में खड़ा रामबाबू पुत्र रोड़जी बिरजा और दरवाजे के समीप पड़ोसी गोविंद पुरी खड़ा था।राहुल और रामबाबू ने हाथों से चांदी के कड़े उतारे, विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की साथ ही कान की मुर्की खींची, जिससे मेरे कान फट गए। चिल्लाने पर उन्होंने गंभीर चोट पहुंचाने व जान से मारने की नीयत से मेरा मुहं और गला दबा दिया, जिससे बेसुध हो गया। फरियादी ने बताया कि आरोपित दो सोने की कान की मुर्की, दो चांदी के कड़े सहित नकदी लूट कर भाग गए, जिनकी कुल कीमत डेढ़ लाख रुपए है। पुलिस ने मौके से फरार आरोपितों के खिलाफ धारा 309(6), 311, 332(बी) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत का कहना है कि मामले में आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है साथ ही संदेहियों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही आरोपित गिरफ्त में होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top