
राजगढ़, 7 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में क्लीन एयर फाॅर स्काई वीक के तहत रविवार को नर्सिंग काॅलेज और जिला अस्पताल राजगढ़ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं ने वायु प्रदुषण और उसके दुष्प्रभावों को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए रंगोलियां बनाई साथ ही इसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के संदेश दिए।
छात्राओं ने जिला अस्पताल में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरुक किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शोभा पटेल ने छात्राओं की कलात्मक रंगोलियों और जागरुकता पोस्टर्स की सराहना की। उन्होंने धूलकण, वाहन प्रदूषण और औद्योगिक गैसों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्राओं ने स्वच्छ वायु के लिए पेड़ लगाने, साइकल चलाने व कचरा न जलाने की शपथ ली। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डाॅ. नितिन पटेल, डाॅ.महेन्द्रपाल सिंह और काॅलेज प्राचार्या मनीषा हटीला सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
