
राजगढ़, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खुजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम तुमड़ियाखेड़ी में रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति नेे बुधवार सुबह घर में ही शराब के नशे में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, बेसुध हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम तुमड़ियाखेड़ी निवासी 60 वर्षीय जसवंतसिंह पुत्र गोवर्धनसिंह हाड़ा ने शराब के नशे में जहर खा लिया, गंभीर हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे जगमोहनसिंह हाड़ा का कहना है कि शराब के नशे में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे हालत बिगड़ गई। इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
