Madhya Pradesh

राजगढ़ः कांग्रेस नेता का विवादित बयान, बोले- कहां की लाड़ली बहनें- सबको बोरियों में भर देंगे

कहां की लाड़ली बहने सबको बोरियों में भर देंगे

राजगढ़, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में जिला पंचायत सदस्य और कृषि समिति अध्यक्ष जसवंत गुर्जर ने सार्वजनिक मंच से लाड़ली बहनों के लिए विवादित बयान देते हुए कहा कि कहां की लाड़ली बहनें, सबको बोरियों में भर देंगे। यह बयान राजगढ़ में नवनियुक्त कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रियवृतसिंह खींची के स्वागत समारोह के बाद दिए गए संबोधन में दिया गया, जिसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिस पर भाजपा नेताओं ने निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता द्वारा दिया गया विवादित बयान मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं के अपमान के तौर पर माना जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है।

दरअसल, बुधवार को कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रियवृतसिंह खींची स्वागत समारोह में राजगढ़ मुख्यालय स्थित मंगल भवन पहुंचे थे, जहां पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी दौरान कांग्रेस नेता जसवंत गुर्जर ने कहा कि प्रियवृतसिंह खींची के जिलाध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस में नई उर्जा आई है, अब भाजपा के लोग भी कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिले की सभी विधानसभा और लोकसभा सीट जीतेगी और कहा कि अबकी बार एक साथ जीतेंगे, कहां की लाड़ली बहनेें, सबको बोरियों में भर देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top