Madhya Pradesh

राजगढ़ः विवाहिता का शव नदी में मिला, परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का लगाया आरोप

परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का लगाया आरोप

राजगढ़,29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र में नेवज नदी के स्टाॅप डेम पर सोमवार दोपहर काे 23 वर्षीय विवाहिता का शव मिला। युवती दो दिन से लापता थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पहचान कराई। परिजनों ने दूसरे समुदाय के युवक पर प्रेमजाल में फंसाकर दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म और हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद हिन्दू संगठन के लोगों ने बाजार बंद कर थाने का घेराव करते हुए आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर मामला शांत किया गया।

पुलिस के अनुसार मेला ग्राउंड पचोर के समीप रहने वाली 23 वर्षीय विवाहिता का साेमवार दाेपहर काे नेवज नदी के स्टाॅप डेम पर तैरता हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि विवाहिता शनिवार शाम को मेडीकल से दवाई लेने का बोलकर घर से निकली थी, लेकिन वापिस नही लौटी। जिस पर रविवार को मृतिका के भाई ने थाना पहुंचकर गुमशदगी दर्ज करवाई। प्रकरण में मृतिका के परिजनों का कहना है कि पचोर के अरशद नाम के युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाया, जिसने अपने साथी मोनू राजा और अरबाज उर्फ आलू के साथ मिलकर गैंगरेप किया और उसकी हत्या कर नदी में फैंक दिया। परिजन ने मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर अरशद पर शक जताया है। फिलहाल, मिसिंग केस ही दर्ज है।

घटना के बाद नगर में तनाव की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग अस्पताल पहुंचे। हिन्दू संगठन के लोगों ने बाजार बंद कर थाने का घेराव किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोपितों को फांसी दो के नारे लगाते हुए घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। तनाव की स्थिति देखते हुए करनवास, पचोर, तलेन, ब्यावरा सहित जिलेभर का पुलिसबल तैनात किया गया। एसडीओपी अरविंद सिंह ने समझाइश देकर मामले को शांत किया। बताया गया है अरशद का 25 सितम्बर को निकाह हुआ था, वहीं डेढ़ साल पहले युवती का विवाह हुआ था। पुलिस मामले में काॅल डिटेल्स के आधार पर जांच कर रही है। विवाहिता की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top