Madhya Pradesh

राजगढ़ः दो दिन से लापता युवक का शव बाग में पेड़ पर लटका मिला, जांच शुरु

युवक का शव बाग में पेड़ पर लटका मिला,जांच शुरु

राजगढ़,14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम उमरेड़ में रविवार सुबह बाग में लगे जामुन के पेड़ पर 20 वर्षीय युवक का शव लटका हुआ मिला, जो पिछले दो दिन से घर से गायब था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मौजूदगी में शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम उमरेड निवासी अजय(20) पुत्र तुलाराम लववंशी का शव बाग में लगे जामुन के पेड़ की डालियों पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। 12 सितम्बर को अजय बिना बताए घर से निकला था।13 सितम्बर को परिजनों की शिकायत पर मामले में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। सुबह गांव के सुरेश लववंशी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव के हालात को देखते हुए दो दिन पुराना बताया गया है। युवक की मौत किन हालातों के चलते हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top