Madhya Pradesh

राजगढ़ः स्टेडियम ग्राउंड के समीप मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

समीप मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

राजगढ़, 9 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खिलचीपुर थाना क्षेत्र में स्टेडियम ग्राउंड के समीप मंगलवार दोपहर 52 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला, जिसके चेहरे व सिर में चोट के निशान बताए गए है। हत्या की आशंका जताते हुए परिजन अस्पताल में एकत्रित हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार स्टेडियम ग्राउंड के समीप 52 वर्षीय शफीक शाह निवासी वार्ड क्रमांक 8 सूरजपोल का शव मिला, जिसके चेहरे व सिर सहित अन्य जगह चोट के निशान देखे गए है। प्राथमिक जांच में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। जानकारी के मृतक शफीक शाह वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद ताउनिशा के जेठ है, जो पहले ट्रक चालक के रुप में कार्य करते थे, कुछ समय पहले उन्होंने यह काम छोड़कर बकरी पालन का कार्य शुरु किया था। शव की खबर लगते ही अस्पताल में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हो गए, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालात को देखते हुए थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और भीड़ को समझाइश देकर शांत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top