
राजगढ़,23 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम मानकी में बुधवार सुबह गांव से दो किलोमीटर दूर स्थित कुएं में 47 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला, जिसके पैरों में 10-12 किलोग्राम का बजनी पत्थर बंधा हुआ था। सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने कांटों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया।
व्यक्ति के शव को देखकर मौके पर मौजूद ग्रामीण सहित परिजन आक्रोशित हो गए, जिन्होंने हंगामा कर दिया। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया वहीं ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए अस्पताल में बड़ी तादाद में पुलिसबल तैनात किया गया है। पुलिस ने मामले में फ्रिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, डाॅग स्कवाॅड टीम की मौजूदगी में जांच शुरु की। साथ ही विदिशा से एफएसएल टीम को बुलाया गया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम मानकी निवासी बनेसिंह(47)पुत्र माधौजी सौंधिया का शव गांव के से दो किलोमीटर दूर स्थित कुएं में मिला, जिसके पैर में 10-12 किलोग्राम का बजनी पत्थर बंधा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से व्यक्ति के शव को कांटों की मदद से कुएं से बाहर निकाला। व्यक्ति के शव को देखकर परिजन सहित ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस की समझाइश के बाद शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया।
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए ब्यावरा अस्पताल में चार से पांच थानों का पुलिसबल तैनात किया गया, हालांकि शांत माहौल में शव का पोस्टमार्टम हुआ।
उल्लेखनीय है कि मई माह में गांव के जंगल में पेड़ पर 25 वर्षीय युवक का शव लटका मिला था। मामले में ग्रामीणों के द्वारा हत्या होना बताया गया था, हालांकि मामले में पड़ताल जारी है। दो माह बाद ही व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत होने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। बताया गया है बनेसिंह सुबह मवेशी चराने के लिए घर से निकला था, कुछ देर बाद कुएं के समीप उसके जूते देखे गए और व्यक्ति को कुएं से मृतअवस्था में निकाला गया।
एएसपी केएल.बंजारे का कहना है कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी साथ ही फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम, डाॅग स्कवाॅड टीम के द्वारा पड़ताल की जा रही है, विदिशा से एफएसएल टीम को बुलाया गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
