
राजगढ़, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़़ जिले के कुरावर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम तरेनीधाकड़ निवासी 30 वर्षीय महिला के साथ वीडियो वायरल की धमकी देकर पिछले पौने दो माह में कई बार दुष्कर्म करने वाले आरोपित को हिरासत में लिया।
पुलिस ने गुरुवार को आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया। पुलिस के अनुसार 7 अक्टूबर को ग्राम तरेनीधाकड़ में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने बताया कि गांव के राकेश पुत्र मोरसिंह वर्मा ने रक्षाबंधन के दूसरे दिन घर में घुसकर जबरन गलत काम किया साथ ही अश्लील वीडियो बनाया, बाद में वीडियो वायरल की धमकी देकर कई बार गलत काम किया साथ ही किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देता रहा।
पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 64(2)एफ, 64(2)एम, 332(बी), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित राकेश वर्मा निवासी तरेनीधाकड़ को हिरासत में लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से जेल दाखिल किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
