
राजगढ़, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लीमाचाैहान थाना पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर लगभग दो सप्ताह पूर्व 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को कर्नाटक के चिकमंगलूर से हिरासत में लिया है। पुलिस ने पीड़िता के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में इजाफा कर अदालत में पेश किया।
थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने बुधवार को बताया कि 12 अक्टूबर को 17 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने शिकायत की थी। जिसमें उन्हाेंने बताया था कि बीते रोज बच्ची बिना बताए घर से कहीं चली गई। पुलिस ने संदेही के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर चिकमंगलूर कर्नाटक से दबिश देकर आरोपित पिंकू पुत्र बद्रीलाल भिलााला निवासी रामपुरिया को हिरासत में लिया और उसके कब्जे से नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ धारा 64(1), 64(2)(एम), 87 बीएनएस, 3/4 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी अनिल राहोरिया, एएसआई ताराचंद कुबेर, प्रआर.अमित रघुवंशी, आर.अमन सोलंकी, महिला आर.भावना सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक