Madhya Pradesh

राजगढ़ः नाबालिग किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार, हिन्दू संगठनों ने लगाया लव जिहाद का आरोप

आरोपित गिरफ्तार, हिन्दू संगठनों ने लगाया लव जिहाद का आरोप

राजगढ़,4 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सुठालिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपित को कुछ ही घंटों में नरसिंहगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने मामले में पूछताछ शुरु की। उक्त प्रकरण में नाबालिग के अपहरण की जानकारी लगते ही हिन्दू संगठन के लोग सुठालिया थाना के सामने एकत्रित हो गए। यहां इन सभी ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और चक्काजाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस के आश्वासन के बाद लगभग दो से तीन घंटे बाद हिन्दू संगठन के लोग माने।

पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया और तात्कालिक कार्रवाई करते हुए नरसिंहगढ़ में दबिश देकर आरोपित अल्फेज पुत्र अलफाज खान निवासी सुठालिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से पीड़ित को मुक्त कर परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित अल्फेज पुत्र अफजल खान के खिलाफ धारा 65(1), 64(2)एम, 87 बीएनएस, 5 एल/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया है, जिसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

मामले में विहिप बजरंगदल विभाग मंत्री अशोक गुप्ता का कहना है कि हिन्दू बेटी का अपहरण लव जिहाद की गहरी साजिश है। यह सिर्फ एक अपराध नही बल्कि पूरे हिन्दू समाज को ललकारने की कोशिश है। विश्व हिन्दू परिषद इसे कभी सहन नही करेगा। हम प्रशासन से मांग करते है कि दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, नही तो हिन्दू समाज स्वयं सड़कों पर उतरकर जवाब देगा।चक्काजाम करने के दौरान हिन्दू संगठन के रानू चैरसिया, भागीरथ धनगर, अतुल विश्वकर्मा, लक्ष्मण सौंधिया, राजा मीणा, अजय प्रजापति, ओम पालीवाल और कमलेश साहू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top