Madhya Pradesh

राजगढ़ः बंधक बनाकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपित गिरफ्तार

साथ दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़,27 जुलाई (Udaipur Kiran) । कालीपीठ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सवा माह पहले ग्राम रावतपुरा से 22 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने और बंधक बनाकर उसके दुष्कर्म करने वाले आरोपित को कालीपीठ से गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी जितेन्द्र अजनारे ने रविवार को बताया कि 20 जून को ग्राम रावतपुरा निवासी 22 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज की,17 जून को गांव का अजय पुत्र भगवानसिंह सौंधिया उसे बहला-फुसलाकर बीनागंज ले गया, जहां बंधक बनाकर उसने जबरन गलत काम किया। पुलिस ने मामले में मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 37, 64, 351(3), 127(2), 142 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने घटनादिनांक से फरार आरोपित अजयसिंह सौंधिया को कालीपीठ से गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे, एसआई अरुण जाट, एएसआई विजय सैनी, प्रआर.हेमंत भार्गव, बालिस्टर रघुवंशी, महेश भील, आर.राहुल, बनवारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top