
राजगढ़, 1 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा ने सोमवार को समय सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाईन की प्राप्त शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लिया। ग्राम पंचायत काशीखेड़ी निवासी तरवर वर्मा ने शिकायत की, ग्राम पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वे सूची की जानकारी नही दी जा रही है, साथ ही पता लगा है कि उसके नाम का आवास किसी समान नाम के व्यक्ति को दिया गया है। कलेक्टर ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ब्लाॅक समन्वय प्रधानमंत्री आवास जीरापुर सचिव व सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
ग्राम देवाखेड़ा निवासी भगवानसिंह मालवीय के द्वारा की गई नामांतरण में देरी की शिकायत पर हल्का पटवारी/तहसीलदार रीडर खिलचीपुर और तहसीलदार खिलचीपुर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शिक्षक राजाराम शर्मा की शिकायत पर बीईओ नरसिंहगढ़, सीईओ जनपद नरसिंहगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने अधिकारियों को समय-सीमा में शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
