Madhya Pradesh

राजगढ़ः विशेष विधिक साक्षरता शिविर आयोजित, छात्रों को किया जागरुक

शिविर आयोजित, छात्रों को किया जागरुक

राजगढ़, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । तहसील विधिक सेवा समिति ब्यावरा द्वारा शनिवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य, साइबर अपराध, मोटरयान अधिनियम और निःशुल्क विधिक सहायता जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर जानकारी दी गई। शिविर का मुख्य उद्देश्य विधार्थियों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाना साथ ही उन्हें कानूनी अधिकारों के प्रति सजग करना रहा।

इस मौके पर तृतीय जिला अपर सत्र न्यायाधीश हेमंत सिंह ने बताया कि मानसिक रुप से अस्वस्थ व्यक्ति को उपेक्षित नही करना चाहिए, ऐसे व्यक्तियों की मदद के लिए पुलिस या न्यायालय के माध्यम से उनके अधिकारों की रक्षा और उचित इलाज सुनिश्चित कराया जा सकता है। जेएमएफसी शुभांशु ताम्रकार ने छात्रों को साइबर कानून, सोशल मीडिया के दुष्परिणाम और ऑनलाइन सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी। जेएमएफसी सुधीर रंजन बागरी ने मोटरयान अधिनियम और निःशुल्क विधिक सहायता के प्रावधानों से अवगत कराया। इसके अलावा जेएमएफसी भावना काछवा ने मानसिक स्वास्थ्य की विभिन्न अवस्थाओं, उनसे निजात पाने के तरीके और उपचार संबंधी कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top