
राजगढ़, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार अल्सुबह ग्राम घोगटपुर सीमा से अवैध लकड़ी की तस्करी करते हुए एक ट्रेक्टर को पकड़ा। टीम ने मौके से दो आरोपितों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से साठ क्विंटल अवैध बबूल की लकड़ी जब्त की, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए बताई गई है। वन विभाग ने शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
वन मंडलाधिकारी वेणीप्रसाद दोतनिया के निर्देश पर की गई कार्रवाई में टीम ने घोगटपुर जोड़ के समीप से सोनालिका ट्रेक्टर को पकड़ा, जिसमें 60 क्विंटल बबूल की अवैध लकड़ी मिली, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए है। वहीं टीम ने मौके से अंतर्राज्यीय तस्कर सत्तार खान पुत्र रुस्तम खान को पकड़ा। यह लकड़ी फरीद खान निवासी जीरापुर द्वारा परिवहन कराई जा रही थी। विभाग ने आरोपितों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर पूछताछ शुरु की।कार्रवाई के दौरान उड़नदस्ता प्रभारी देवकरण भिलाला,वन क्षेत्रपाल मोहनसिंह सोनगरा,उपवन क्षेत्रपाल रणजीतसिंह गुर्जर,सुमेरसिंह,जितेन्द्र और सुनील विश्वकर्मा मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
