Madhya Pradesh

राजगढ़ःचोरी के मामलों में छह आरोपित पकड़ाए,सवा दो लाख से अधिक का माल बरामद

छह आरोपित पकड़ाए,सवा दो लाख से अधिक का माल बरामद

राजगढ़, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खिलचीपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विगत दिनों क्षेत्र में हुई चोरियों के मामले में छह आरोपितों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से चोरी गए आभूषण, नकदी, मोटरसाइकल पार्टस, एलईडी, तेल के डिब्बे सहित अन्य सामान जब्त किया, जिनकी कुल कीमत दो लाख 33 हजार रुपये बताई गई है।

थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पिछले दिनों क्षेत्र में हुई चोरियों के मामले में ग्राम नाहरदा मंदिर के समीप से घेराबंदी कर छह आरोपितों को हिरासत में लिया, जिनमें लखन (22)पुत्र कंवरलाल मांेगिया निवासी कालाजी की बड़ली, संतराम (45) पुत्र भैरुलाल गुर्जर निवासी चांदपुरा, दुर्गेश(20)पुत्र मदनलाल,विष्णू(18)पुत्र कालू वर्मा, ललित (19)पुत्र गिरधारी वर्मा निवासी सेंदराजागीर थाना भोजपुर और गोपाल (20)पुत्र गोवर्धन वर्मा निवासी भोजपुर शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 50 हजार नकद, 70 हजार के चांदी के गहने, तीस हजार रुपए कीमत मोटरपार्टस, 26 हजार रुपए कीमती 13 तेल के डिब्बे, सोनी कंपनी की एलईडी और गुटखा पाउच बरामद किए, जिसकी कुल कीमत दो लाख 33 हजार रुपए है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती, एएसआई पवनकुमार, प्रआर.जयसिंह मीणा, आर.राजीव गुर्जर, कमल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top