
राजगढ़, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ में हिन्दू चेतना मंच, चुनरी समिति और विश्व हिन्दू परिषद के सहयोग से रविवार को 1111 मीटर धार्मिक चुनरी यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्वालु पांच किलोमीटर की पैदल यात्रा कर मां जालपा देवी मंदिर पहुंचे और श्रद्वाभाव के साथ मां को 1111 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की। वहीं सारंगपुर में हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में त्रिपोलिया बाजार स्थित अम्बे माता मंदिर से भैंसवामाता बिजासन धाम के लिए 51 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई।
चुनरी यात्रा में राज्यमंत्री डाॅ. गौतम टेटवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। राजगढ़ में देवी मां के भक्त 1111 मीटर लंबी चुनरी हाथों में थामकर लगभग पांच किलोमीटर की पैदल यात्रा कर मां जालपा देवी धाम पहुंचे, जहां भक्तजनों ने श्रद्वाभाव के साथ देवी मां को चुनरी अर्पित की। हिन्दू चेतना मंच,विहिप और चुनरी समिति के सहयोग से निकाली गई चुनरी यात्रा में बड़ी तादाद में महिलाएं, बच्चे और युवा शामिल रहे। धूूमधाम और श्रद्वाभाव से निकाली गई धार्मिक चुनरी यात्रा का जगह-जगह सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने पुष्पवर्षा और जलपान से स्वागत किया।
सारंगपुर में अम्बे माता मंदिर से भैंसवामाता मंदिर के लिए चुनरी यात्रा निकाली गई। धार्मिक चुनरी यात्रा में शामिल भक्तों ने 21 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर माता के दरबार में 51 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई। यात्रा में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल और नगर सहित आसपास के गांव के हजारों श्रद्वालु शामिल रहे। धार्मिक यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर सत्कार किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
