Madhya Pradesh

राजगढ़ः श्रद्वालुओं ने प्रेमानंद महाराज के स्वरुप वाली गणेश प्रतिमा की स्थापित

प्रेमानंद महाराज के स्वरुप वाली गणेश प्रतिमा की स्थापित

राजगढ़, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में मंडी रोड़ स्थित भोमेश्वर मंदिर परिसर में जगदम्बा ग्रुप द्वारा प्रेमानंद महाराज के स्वरुप वाली गणपति प्रतिमा स्थापित की है, जो आर्कषक का केन्द्र बनी हुई है, जिसके दर्शन के लिए आसपास के ग्रामीण मंदिर परिसर में पहुंच रहे हैं। इस प्रतिमा में गणपति जी बड़े बाल, दाढ़ी, पीत वस्त्र और माथे पर गोपी-चंदन का तिलक लगाए सन्यासी स्वरुप में श्रद्वालुओं को आशीर्वाद देते दिखाई दे रहे हैं।

प्रतिमा में गणपति जी के दोनों हाथों पर राधा-राधा नाम अंकित है। इस अनोखे स्वरुप को देखने के लिए मंदिर परिसर में प्रतिदिन भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। यह स्वरुप राधावल्लभ सम्प्रदाय और प्रेमानंद महाराज की भक्ति परंपरा का प्रतीक माना जा रहा है। समिति सदस्यों का कहना है कि पिछले तीन सालों से मंदिर परिसर में गणपति प्रतिमा स्थापित की जा रही है, लेकिन इस बार सनातन धर्म के प्रचार से प्रेेरित होकर प्रेमनांद महाराज के स्वरुप में प्रतिमा को मूर्तिकार से निर्मित कराया गया है। अनोखी प्रतिमा के दर्शन के लिए नगरवासी ही नही, बल्कि आसपास के गांव के लोग बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top