Madhya Pradesh

राजगढ़ः सात दिवसीय शिव महोत्सव का आयोजन शुरु, आर्कषक झांकियों के साथ निकली कलश यात्रा

, आर्कषक झांकियों के साथ निकली कलश यात्रा

राजगढ़, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को सात दिवसीय शिव महोत्सव का आयोजन भव्य कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ। आयोजन में प्रतिदिन लाखों पार्थिव शिवलिंग बनाए जाएगें साथ ही महारुद्राभिषेक के साथ महाप्रसादी वितरित की जाएगी। भव्य कलशयात्रा में भगवान भोलेनाथ की आर्कषक झांकी के साथ घोड़े पर सवार बालिकाएं रानी लक्ष्मीबाई का रुप धारण कर शामिल हुई। ढ़ोल-नगाड़ों के साथ निकली यात्रा में मातृशक्ति लाल और पीत वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लेकर चल रही थी वहीं घोड़े पर सवार बालिकाएं रानी लक्ष्मीबाई का रुप धारण कर शामिल हुई।

कलश यात्रा स्थानीय स्टेडियम से शुरु होकर छतरी चौराहा, पांडव चौराहा, सुभाष चौक, छारबाग, फूलबाग और चंपी चौराहा से होकर पुनः स्टेडियम पहुंची। नगर में निकले भव्य चलसमारोह का धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सात दिवसीय शिव महोत्सव में भक्तजनों के द्वारा प्रतिदिन लाखों पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा।इसके साथ महारुद्राभिषेक,महाआरती और महाप्रसादी का वितरण भी होगा।

विधायक एवं हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष मोहन शर्मा ने क्षेत्रवासियों से शिव महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर महाआयोजन का पुण्यलाभ प्राप्त करने की अपील की है। इस अवसर मूर्तिकार ओपी. चौहान द्वारा 12 फीट उंची भगवान शिव की भव्य प्रतिमा और 9 फीच उंचा शिवलिंग निर्माण किया है, जो आर्कषण का केन्द्र रहा। चल समारोह में नर्मदापुरम से पधारे धर्माचार्य सोमेश परसाई, राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार, सांसद रोडमल नागर और विधायक मोहन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी तादाद में श्रद्वालु मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top