
राजगढ़, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । कालीपीठ थाना पुलिस ने मुखबिर व सीसीटीव्ही. केमरों की मदद से दस दिन पहले नोगांव आश्रम के समीप से टेम्पो सवार परिवार से नकदी व मोबाइल लूटने के मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में 500 किलोमीटर की दूरी तय व 50 सीसीटीव्ही.केमरे सर्च किए। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 12 लाख रुपए कीमती घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन, एक लाख 40 हजार रुपये नकद, मोबाइल, एक लाख रुपये कीमती बाइक व जरुरी कागजात जब्त किए है।
पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने रविवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष पर आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 10 जुलाई को ग्राम सेंथल जिला दौंसा राजस्थान हालमुकाम अनाज मंडी ब्यावरा निवासी लादूराम (40)पुत्र बद्रीलाल बागरी ने शिकायत दर्ज कराई कि नौ जुलाई की रात वह भैंसे बेचकर सोराम तंवर निवासी तलाबपुरा के टेम्पो से पत्नी बिल्लोबाई, भतीजा विक्रम, साला मंगलेश व कमलेश के साथ जा रहा था तभी नोगांव आश्रम के सामने अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक कर पिकअप वाहन टेम्पो के आगे लगा दिया साथ ही मारपीट करते हुए एक लाख 56 रुपए नकद व वीवो कंपनी का मोबाइल और पर्स लूट कर भाग गए,जिसमें जरुरी कागजात रखे हुए थे।
पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 309(6) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने राजगढ़, ब्यावरा, बीनागंज, झालावाड़, मनोहरथाना, दांगीपुरा और कामखेड़ा में 50 से अधिक सीसीटीव्ही.केमरे खंगाले।पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम प्रेमपुरा ग्रिड के समीप से संदेही गणपत (20)पुत्र रतनलाल तंवर निवासी प्रेमपुरा, दीपक (23) पुत्र गोरधन तंवर निवासी बाकपुरा, रमेश (25)पुत्र बलराम तंवर निवासी प्रेमपुरा को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ पर आरोपितों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया साथ ही अपने साथियों के नाम उजागर किए। पुलिस ने निशानदेही पर रामबाबू (27)पुत्र मदनलाल तंवर निवासी भवानीपुरा, सोनू (22)पुत्र वीरभान बंजारा निवासी रामगढ़, टोनिया (20)पुत्र विजयसिंह बंजारा निवासी पारोली भीलवाड़ा और दिलीप (22) पुत्र प्रेमसिंह तंवर निवासी प्रेमपुरा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 12 लाख रुपए कीमती घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 39 जेडसी 8495, लूट की गई राशि एक लाख 40 हजार, एक लाख रुपए कीमती पल्सर बाइक, मोबाइल और जरुरी कागजात जब्त किए। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे, एसआई अरुण जाट, एएसआई विजय सैनी, गोपाल माली, हेमंत भार्गव, मुकेश पवैया, बालिस्टर रघुवंशी, माखन, आर.राहुल, सोनू सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
