Madhya Pradesh

राजगढ़ः गांवों के मुख्य मार्गों पर कीचड़, ग्रामीण सहित स्कूली बच्चे परेशान

ग्रामीण सहित स्कूली बच्चे परेशान

राजगढ़,28 जून (Udaipur Kiran) । शुरुआती बारिश में ही गांवों के रास्तों पर कीचड़ जमा हो रहा है, जिससे ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमार्गाें पर फैले कीचड़ का यह नजारा ब्यावरा, सारंगपुर सहित अन्य तहसीलों के गांव में देखा जा सकता है, जिनकी सुध लेने वाला कोई नही है। सारंगपुर की चार गांव की पंचायत देवलीमान जागीर,देवलीमान खालसा के मुख्य मार्ग पर फैली कीचड़ ने ग्रामीणों को परेशानियों में डाल दिया। गांव के लोगों का कहना है कि पिछले आठ साल पहले कांक्रीट सड़क बनाई गई थी, जिसके बाद गांव में कोई भी विकास कार्य नही हुआ है, बारिश के मौसम में स्थित और भी गंभीर हो जाती है।

कीचड़ भरी सड़कों के कारण वाहन गांव तक नही पहुंचते और बीमार व प्रसूता महिलाओं को कीचड़ भरे रास्ते में ही पैदल चलना पड़ता है। ऐसे में स्कूल जाने वालों बच्चों को भी खासी परेशानियों से जूझना पड़ता है। उधर ब्यावरा समीपस्थ बरखेड़ा गांव में पहुंच मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, लगभग 800 मीटर का मार्ग कच्चा और गड्डों से भरा है, गांव की तीन हजार से अधिक की आबादी है। बारिश के दौरान हालात और दयनीय हो जाते है। स्कूली बच्चों को कीचड़ भरे रास्ते से निकलना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार मार्ग के निर्माण की मांग की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top