
राजगढ़, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर से बुधवार को हिन्दू सनातन ध्वज यात्रा निकाली गई, जो 70 किलोमीटर की दूरी तय तक कामखेड़ा बालाजी मंदिर राजस्थान पहुंचेगी। पं.रोहित नागर और बाबा पागलदास की अगुवाई में निकली यात्रा में युवा वाहनों पर सवार होकर भगवा ध्वज लहरा रहे थे। खिलचीपुर नगर में आस्था और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने में आया, जिसमें नगर की गलियों में जय श्रीराम के जयकारे साथ ही घर-घर भगवा छाएगा, रामराज्य जब आएगा जैसे धार्मिक गीतों पर युवा थिरकते नजर आए।
यात्रा का शुभारंभ प्रातः 9 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर से डीजे और ढ़ोल-ढ़माकों की गूंज के साथ हुआ। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों इमली बसस्टेंड, पटवा बाजार, पिपली बाजार, सराफा बाजार और सुभाष चैक से होकर निकली, जहां जगह-जगह सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर सत्कार किया। यह भव्य यात्रा खिलचीपुर के पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुरु हुई,जो 70 किलोमीटर की दूरी तय कर कामखेड़ा बालाजी मंदिर राजस्थान पहुंचेगी, जहां अर्जी लगाकर यात्रा का समापन किया जाएगा। यात्रा में शामिल लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा और जगह-जगह पुलिसबल तैनात किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यात्रा शांतिपूर्ण और श्रद्वाभाव के साथ निकाली गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, विधायक हजारीलाल दांगी, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियवृतसिंह खींची, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
