
राजगढ़,19 जुलाई (Udaipur Kiran) । साहू समाज ब्यावरा द्वितीय वर्ष रविवार, 20 जुलाई को भव्य कावड़ यात्रा निकालेगा, जिसमें पुरुष वर्ग 21,51,71 किलोग्राम बजनी गंगाजल से भरी कावड़ को लेकर चलेंगे वहीं दूसरी ओर 151 कलश में गंगाजल लेकर महिलाएं शामिल होगी। यह कावड़ा यात्रा साहू धर्मशाला स्थित मंदिर से मां कर्मादेवी की पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ होगी और अंजनीलाल धाम मंदिर पहुंचेगी, जहां द्वादश ज्योतिर्लिंगेश्वर महादेवर का अभिषेक किया जाएगा।
समाजजन रविवार दोपहर साहू धर्मशाला स्थित प्राचीन कुएं से गंगाजल भरेंगे, चलसमारोह में पुरुष वर्ग 21, 51, 71 किलोग्राम बजनी गंगाजल से भरे कावड़ और 151 कलश लेकर महिलाएं शामिल होंगी। कावड़ा यात्रा साहू धर्मशाला से मां कर्मादेवी की पूजा-अर्चना कर शुरु होगी, जो अम्बेडकर चैराहा, पीपल चैराहा, मेन मार्केट, नगरपालिका रोड़, अहिंसाद्वार, इंदौर नाका होते हुए अंजनीलाल धाम मंदिर पहुंचेगी, जहां द्वादश ज्यातिर्लिंगेश्वर महादेव का कलश व कावड़ में भरे गंगाजल से सामूहिक अभिषेक किया जाएगा। साहू समाज ने पिछले वर्ष 2024 से कावड़ा यात्रा का शुभारंभ किया था।
समाज के नगर अध्यक्ष अनिल साहू, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र साहू ने समाजजनों से भव्य कावड़ यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
