Madhya Pradesh

राजगढ़ः भारतीय संस्कृति में रिश्तों को मजबूत करता है रक्षाबंधन पर्व-मोहन नागर

रिश्तों को मजबूत करता है रक्षाबंधन पर्व-मोहन नागर

राजगढ़,9 अगस्त (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन का पर्व केवल पारिवारिक पर्व नही है, बल्कि यह सामाजिक एकता, आपसी स्नेह, विश्वास और नारी सम्मान का प्रतीक है। यह पर्व भारतीय संस्कृति में रिश्तों को मजबूती प्रदान करता है। यह बात शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर खुजनेर में विद्याभारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों से राखी बंधवाने के दौरान जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर ने कही।

आरएसएस के अनुशांगिक संगठन विद्या भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मोहन नागर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति को बढ़ाना और इसका संवर्धन करना हम सबका दायित्व है साथ ही पेड़-पौधों की रक्षा करना हर नागरिक का कर्यत्व है। उन्होंने कहा कि हमें ऑक्सीज़न प्रकृति से मिलती है, इसलिए प्रकृति का संरक्षण करना आवश्यक है। कार्यक्रम में उन्होंने अक्षोक का पौधा रोपित किया। कार्यक्रम में नागर बच्चों के साथ बैठकर रखी बंधवाई साथ ही बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और संस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा दी। इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष केदार गुप्ता, राधेश्याम नागर, रामेश्वर नागर, विधालय के आचार्यगण, संयोजक मंडल सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top