Madhya Pradesh

राजगढ़ः किसानों को सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता : राज्यमंत्री पंवार

कराना सरकार की प्राथमिकता-राज्यमंत्री पंवार

राजगढ़, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश का हर वर्ग सशक्त हो रहा है वहीं सीएम डाॅ. मोहन यादव की दूरदर्शिता से प्रदेश निरंतर प्रगति कर रहा है,किसानों को सुविधाएं देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह बात राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने सोमवार को ग्राम संवासी में किसानों के लिए प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था द्वारा 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित नवीन गोदाम के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यह नवीन गोदाम ग्रामीण अंचल के किसानों के लिए वरदान साबित होगा।

राज्यमंत्री श्री पंवार ने केंद्र सरकार द्वारा आज से लागू की गई नई जीएसटी दरों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर जीएसटी रिफॉर्म का उपहार दिया है। इस जीएसटी में 390 से अधिक वस्तुओं के टैक्स में ऐतिहासिक कमी की गई है, जिसमें खाद्य एवं घरेलू सामान, बिल्डिंग मैटेरियल्स, ऑटोमोबाइल, कृषि सेवाएं,खिलौने, स्पोर्ट्स, हैंडीक्राफ्ट्स, शिक्षा,चिकित्सा व स्वास्थ्य, बीमा जैसे क्षेत्रों में जीएसटी में अभूतपूर्व राहत से देशवासियों के जीवन में खुशियां आएंगी साथ ही बचत भी बढ़ेगी। कार्यक्रम के अंत में राज्यमंत्री श्री पंवार ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया साथ ही ग्रामीणजनों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top