
राजगढ़, 17 जून (Udaipur Kiran) । खुजनेर थाना पुलिस टीम ने तत्परता और संवेदन शीलता का परिचय देते हुए महज दो घंटे में मंगलवार को शासकीय अस्पताल से गुम हुई तीन वर्षीय बालिका को बासंखेड़ा रोड़ से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया,परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।
पुलिस के अनुसार ग्राम बांसखेड़ा खुजनेर निवासी विजेन्द्र लावर (28)साल ने सूचना दी कि वह पत्नी के साथ उपचार के लिए खुजनेर के शासकीय अस्पताल पहुंचा था, जहां से उसकी तीन साल की बालिका गुम हो गई, आसपास के क्षेत्र में तलाश किया, लेकिन नही मिली। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम के द्वारा संभावित स्थान होटल, धर्मशाला, परिचितों के घरों में सघन तलाश की गई,बाद में तलाश के दौरान बालिका बांसखेड़ा रोड़ पर घूमती हुई मिली,जिसे परिजनों के सुपुर्द किया गया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी शिवचरण यादव, आर.दिगपाल, सुशील सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
