
राजगढ़, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । तलेन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर से गायब हुई दो बालिकाओं को महज कुछ ही घंटों में सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया।
थाना प्रभारी मेहताबसिंह ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार देर रात फरियादिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्षीय बालिका बिना बताए घर से कहीं चली गई, वहीं एक अन्य फरियादी ने शिकायत दर्ज की, उसकी 13 वर्षीय बालिका बिना बताए कहीं चली गई, शंका है कि उन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर महज कुछ ही घंटों में दोनों बालिकाओं को सुरक्षित व सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी मेहताबसिंह ठाकुर, एएसआई केएन.यादव, आर.देवेन्द्र जाट, महिला आर.मीनू, आर.सुमित सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
