Madhya Pradesh

राजगढ़ः पुलिस ने पति-पत्नी के बीच कराया समझौता, पति ने लिया शराब छोड़ने का संकल्प

कराया समझौता, पति ने लिया शराब छोड़ने का संकल्प

राजगढ़, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महिला थाना राजगढ़ पुलिस ने सोमवार को अलग- अलग रह रहे पति-पत्नी के बीच समझौता कराया, जिस पर पति ने शराब छोड़ने व बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का संकल्प लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से परिजनों के चेहरों पर पर मुस्कान लौट आई।

महिला थाना प्रभारी राधिका भगत ने बताया कि आवेदक फूल सिंह पुत्र कंवरलाल वर्मा निवासी कराडिया मोहनपुरा ने आवेदन किया, शराब पीने के बाद पत्नी को मानसिक कष्ट पहुंचाता था, जिससे उसकी पत्नी मायके चली गई। आवेदक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए परिवार को पुनः एकजुट करने एवं शराब छोड़ने का संकल्प व्यक्त किया और पुलिस से सहयोग की अपेक्षा की। इस पर वरिष्ठ अफसरों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ने आवेदक की पत्नी संगीता से मायके गादिया में संपर्क कर थाना में उपस्थित होने के लिए पाबंद किया। इसके बाद दोनों पक्षों को समझाइश दी गई, पति फूलसिंह ने भविष्य में शराब का सेवन न करने, पत्नी को किसी प्रकार से परेशान न करने, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का संकल्प लिया। दोनों पक्ष के बीच आपसी सहमति एवं समझाइश के बाद पति-पत्नी और बच्चे खुशी-खुशी घर रवाना हुए। पुलिस की त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई से दोनों परिवार के लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। कार्रवाई के दौरान महिला थानाप्रभारी राधिका भगत, प्रआर.मौहम्मद इरफान, दिनेश गुर्जर, पप्पू भील, महिला आर.नाजिश खान और चेतना मौजूद रही।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top