
राजगढ़, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बोड़ा थाना पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल सर्विलांस एवं सीडीआर लोकेशन के आधार पर घर से बिना बताए गायब हुई नाबालिग को महज 12 घंटों में बमौरा सुखा थाना तलेन से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया।
थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने सोमवार को बताया कि 12 अक्टूबर को नाबालिग बालिका के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई कि शाम से बच्ची बिना बताए घर से कहीं चली गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल लोकेशन के आधार पर नाबालिग किशोरी को तलेन थाना क्षेत्र के ग्राम बमौरासूखा से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत, एएसआई मांगीलाल शिवहरे, प्रआर.धनसिंह, आर.दुष्यंत जाट, धर्मेन्द्र जाट, कपिल अटारिया, महिला आर.सुमनसिंह मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
