
राजगढ़, 26 जून (Udaipur Kiran) । जिले की सुठालिया तहसील के ग्राम कांकरियागुर्जर में गुरुवार को वन विभाग ने राजस्व और पुलिस बल के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए 700 बीघा जमीन से अवैध कब्जा हटाया। इस कार्रवाई के दौरान तीन विभागों के लगभग 200 अधिकारी सहित कर्मचारी मौजूद रहे साथ ही 25 जेसीबी मशीनों का उपयोग किया गया।दरअसल कांकरियागुर्जर के लोगों की जमीन पार्वती परियोजना के डूब क्षेत्र में आ गई थी, जिसके एवज में ग्रामीणों को मुआवजा भी मिल चुका है। इसके बावजूर ग्रामीणों ने गांव से लगी वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर खेती करना शुरु कर दिया था।
मामले में वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को अवैध तरीके से किए गए कब्जे की शिकायतें मिल रही थी। इसके चलते वनविभाग, राजस्व और पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए 25 जेसीबी मशीन की मदद से 700 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने कब्जा हटाने का विरोध किया, हालांकि प्रशासन ने उन्हें समझाइश दी। कार्रवाई के दौरान वन विभाग के अधिकारी, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, पुलिस अधिकारी सहित शहर ब्यावरा, देहात ब्यावरा, सुठालिया, मलावर,नरसिंहगढ़, करनवास,कालीपीठ सहित अन्य थानों का पुलिसबल मौजूद रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
