
राजगढ़, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने बुधवार सुबह अपना नगर क्षेत्र में वाहन चैकिंग अभियान चलाया,जिसमें 30 नाबालिग वाहन चालक सहित ओवरलोड़ आटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की।
उल्लेखनीय है कि अपना नगर रोड़ पर ज्योति काॅन्वेंट, मानस हायरसैकेंड्री और प्रोगेसिव स्कूल है, जहां स्कूल समय सुबह 8 से 9 और दोपहर 2 से 3 बजे तक हमेशा से ही जाम की स्थिति बनती है, जिसमें कई बार स्कूली बच्चे हादसे के शिकार भी हो जाते है। शिकायत पर अपना नगर रोड़ स्थित तीनों स्कूलों के सामने पुलिसबल तैनात किया गया, जिसमें पुलिस ने स्कूटी व बाइकों से स्कूल आने वाले 30 नाबालिग बच्चों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की,इस दौरान वाहनों को जब्त कर बच्चों को स्कूल जाने दिया, बाद में परिजनों को सूचित कर चालानी कार्रवाई की गई।
उधर आटो में भी नियम विरुद्ध तरीके से बच्चों को ओवरलोड कर स्कूल लाया जाता है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई में बच्चों के स्कूल समय पर कोई प्रभाव नही हुआ, परिजनों को सूचित कर चालानी कार्रवाई की गई। अपना नगर क्षेत्र में स्कूल के अलावा कोचिंग संस्थान भी संचालित होते है,नाबालिग बच्चे स्कूल व कोचिंग जाने का बहाना लेकर बाइक व स्कूटी से आते है साथ ही नासमझी के चलते सड़क पर स्टंट दिखाते हुए नजर आते है, जिससे कई बार हादसे का शिकार होते है। पुलिस द्वारा नाबालिग वाहन चालकों सहित आटो चालकों पर कार्रवाई कर हादसे व जाम की स्थिति पर नियंत्रण करने का प्रयास किया गया साथ ही वाहन चालकों को चेताया गया कि आगे इस प्रकार की स्थिति न बने।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
