
राजगढ़, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के बोड़ा थाना पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर रास्ता भटकी बुजुर्ग महिला को महज 16 घंटों में बुधवार को उदपुरिया गांव के समीप से सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने बताया कि 14 अक्टूबर को फरियादी ने शिकायत दर्ज की, 70 वर्षीय महिला बिना बताए घर से निकली थी और बापस नही लौटी। परिजनों ने आसपास के क्षेत्र में तलाश किया नही मिलने पर थाना पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करवाई।
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीव्ही. फुटेज के आधार पर ग्राम उदपुरिया गांव के समीप से बुजुर्ग महिला को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। बताया गया है कि बुजुर्ग महिला पैरों में चांदी के बजनी कड़े पहने हुए थी, जिससे परिजनों को अनहोनी की चिंता सता रही थी। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत, एसआई आरपी.मिश्रा, प्रआर.रामनारायण जाटिया, आर.कपिल अटारिया, सुनील, महिला आर.सुमनसिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
