Madhya Pradesh

राजगढ़ः कड़ियासांसी-गुलखेड़ी गांव में पुलिस की कार्रवाई, 20 लाख से अधिक का मशरुका जब्त

पुलिस की कार्रवाई, 20 लाख से अधिक का मशरुका जब्त

राजगढ़, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में 14 थानों व लाइन के पुलिसबल द्वारा बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कड़ियासांसी में पैसों से ताश खेल रहे 10 लोगों को पकड़ा वहीं ग्राम गुलखेड़ी में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर लाखों की शराब जब्त की। पुलिस ने 10 जुआरियों और 5 अवैध शराब माफियाओं पर प्रकरण दर्ज कर 20 लाख से अधिक का मशरुका जब्त किया।

नरसिंहगढ़ एसडीओपी आईपीएस मिनी शुक्ला ने बुधवार को बोड़ा थाना परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि एसपी अमित तोलानी के निर्देश पर एएसपी केएल.बंजारे, राजगढ़ एसडीओपी अरविंदसिंह राठौर के मार्गदर्शन में जिले के 14 थानों एवं लाइन के पुलिसबल द्वारा ग्राम कड़ियासांसी में जुआ के अड्डों पर दबिश दी गई। पुलिस ने मौके से 35 हजार 540 रुपए नकद, आठ बाइक, 9 मोबाइल, दो चारपहिया वाहन जब्त किए, जिनकी कुल कीमत 18 लाख 35 हजार 340 रुपए है। वहीं पुलिस ने मौके से ताश खेल रहे विक्की पुत्र भोनी सांसी, अभिलाष पुत्र मटरुलाल सांसी, अजबसिंह पुत्र सूरजसिंह सांसी, जितेन्द्र सांसी, आशिर पुत्र जाकिर सांसी निवासी पड़ाना, राजेश पुत्र गिरधारी, रामबाबू पुत्र मोहनलाल शर्मा निवासी पड़ाना, नन्नूलाल पुत्र भागचंद्र निवासी कड़िया चैरसिया, नंदलाल पुत्र मुंशीलाल परमार निवासी पड़ाना और अलताफ पुत्र अलफास निवासी पकड़ा को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट व 112 वीपी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

उधर पुलिसबल ने ग्राम गुलखेड़ी में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर आठ पेटी सफेद प्लेन, दो पेटी मसाला शराब, 186 क्वाटर पावर बीयर, 36 बोतल पावर बीयर, 28 बोतल एमसी रम, 100 क्वाटर एमसी रम, 80 क्वाटर एमसी व्हिस्की, 24 बोतल हंटर बीयर, 17 बोतल आॅफिस चाॅइस व्हिस्की व 67 क्वाटर, मेडिकन मंुबइट के 125 क्वाटर, ओल्ड पीप्स 126 क्वाटर, सात बोतल ओल्ड मंक, 26 क्वाटर माईस्टरस्टोन, 6 क्वाटर राॅयल जेट, आठ बोतल आइगरस कंपनी और 9 बोतल आरसी कंपनी की जब्त की, जिसकी कुल कीमत दो लाख 23 हजार 990 रुपए है। पुलिस ने पांच माफियाओं के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है, जिनमें संदीप पुत्र रंगलाल सांसी, श्याम पुत्र लखपत सांसी, आशिक पुत्र कंवरलाल सांसी, राजेश पुत्र कुमारदास सांसी और राजकुमार पुत्र लखपत सांसी शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top