
राजगढ़,25 जुलाई (Udaipur Kiran) । मप्र जन अभियान परिषद द्वारा मप्र के राजगढ़ िजले के विकासखंड ब्यावरा के तत्वावधान में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के अवसर पर शुक्रवार को ग्राम कड़ियाहाट स्थित शिवमंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कड़ियाहाट द्वारा नवांकुर सखी कार्यक्रम के तहत ग्राम में कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में मौजूद महिलाओं को बिल्व पत्र के बीज एवं अशोक के 1000 पौधे वितरित किए गए साथ ही उन्हें संरक्षण का संकल्प दिलाया।
कलश यात्रा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया और प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक भावना लांभाते ने नवांकुर सखी योजना के उद्देश्य के बारे जानकारी देते हुए कहा कि समाज के सहयोग से पौधारोपण करने की आवश्यकता है, हमें इस अभियान में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ना है । साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाना है।
कार्यक्रम में जितेन्द्रसिंह सिसोदिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, ग्रामीण जन समिति अध्यक्ष लाखन मीना, समिति सदस्य राकेश मीना सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
